करियर के लिए एक्ट्रेस नहीं चाहती थी बच्चा, शादी के 12 साल बाद बनी मां, बोली- मैं IVF...

14 Jun 2024

Credit: Instagram

मंदिरा बेदी ग्लैमर वर्ल्ड का जाना-माना नाम हैं. वो अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. 

बच्चा नहीं चाहती थीं मंदिरा

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मदरहुड को लेकर बात की. वो कहती हैं- मैं शुरू से ही अपने करियर को लेकर सीरियस रही हूं. मैं और राज जब डेट कर रहे थे. मैंने तभी कह दिया था कि मुझे मां नहीं बनना. 

'क्योंकि प्रेग्नेंसी के बाद करियर में लोग आपको सीरियस नहीं लेते थे. शादी हुई और हमें बच्चे की जल्दी नहीं थी. कुछ साल बाद हमने देखा कि हमारी फैमिली में एक कपल बेबी के लिए स्ट्रगल कर रहा था.'

'वो बच्चे के लिए IVF और बाकी कई सारे ट्रीटमेंट ले रहे थे. उस वक्त मैंने सोचा नहीं मैं अपने साथ ये नहीं होने दूंगी. मैं मां बनने की प्लानिंग की और तीन महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई.'

'शादी के 12 साल बाद मैं मां बनीं. डिलीवरी के बाद मैं 52 किलो से 90 किलो की हो गई. ये वो वक्त था जब मैं अपनी बॉडी को लेकर रोज रोती थी. उस समय मेरे हसबैंड ने मुझे संभाला.'

'फिर मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वापस शेप में आ गई. डेटिंग के समय ही हमने डिसाइड किया था कि हम एक बच्चा गोद लेंगे.'

'कोविड के समय मैंने राज से कहा वादा पूरा करने का समय आ गया है. फिर हमने तारा को गोद लिया. मेरा बेटा उस समय 9 साल का था और वो कह रहा था कि मुझे बहन नहीं चाहिए. '

'वो भी रो रहा था और मैं भी. पर जब तारा हमारे घर आई, तो हमारी दुनिया बदल गई. आज वीर, तारा को बहुत प्यार करता है.'

राज कौशल और मंदिरा बेदी 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2011 में कपल के बेटे वीर का जन्म हुआ. दोनों ने 2020 में बेटी तारा को गोद लिया था.