14 Jun 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के हसबैंड राज कौशल को गुजरे हुए तीन साल हो चुके हैं. इन तीन सालों में उन्होंने जीवनसाथी के बगैर जिंदगी गुजारना सीख लिया है.
राज कौशल के जाने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है. इसका अंदाजा सिर्फ उन्हें ही है. हसबैंड की डेथ के बाद पहली बार एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.
Human Of Bombay को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- तीन साल में पहली बार है जब मैं इसके बारे में बात कर रही हूं.
'मैं जब किसी इवेंट या इंटरव्यू के लिए जाती हूं, तो पहले ही कह देती हूं. इस पर बात ना करें. मैं और मेरे बच्चे हर दिन राज के बारे में सोचते हैं.'
'ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं. हर त्यौहार, हर मौके पर उनकी याद आती है. कभी-कभी उनके गानों की वजह से याद आ जाती है. मैं रोना नहीं चाहती लेकिन आंसू आ गए.'
'राज की डेथ के बाद हालातों को डील करने के लिए मैंने थेरेपी ली है. आज भी थेरेपी लेती हूं. हमें हमेशा अपने पास ऐसा बंदा चाहिए होता है, जिससे हम बात कर सकें.'
'राज के निधन के दो महीने बाद ही मैं काम पर लौट आई थी, क्योंकि मुझे अपनी फैमिली देखनी थी. बच्चों को पालना था. मैं हमेशा दुखी नहीं रह सकती हूं.'
'क्योंकि मुझे घर पर अपने बच्चों को हैप्पी माहौल देना है. दुख है जो कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन इसके लिए मैं हमेशा रोती नहीं रह सकती हूं.'
'कोविड में मैंने सीखा कि आपको हर दिन हर चीज का शुक्रगुजार रहना चाहिए. मुझे लोग मेरी उम्र, वजन के लिए ट्रोल भी करते हैं. कहते हैं कि ये बूढ़ी हो गई है.'
'पर मैं सच कहूं तो मैंने ऐसे लोगों पर ध्यान देना छोड़ दिया, क्योंकि वो लोग मेरा घर चलाने नहीं आएंगे.'
मंदिरा बेदी और उनके हसबैंड राज कौशल ने करीब 23 साल तक बहुत प्यार और केयर के साथ अपनी शादी के हर पल को यादगार बनाया था.
दोनों ने 1999 में शादी रचाई थी. शादी के बाद साल 2011 में कपल के बेटे वीर का जन्म हुआ था. दोनों ने 2020 में एक बेटी तारा को गोद लिया था.