15 June 2024
Credit: Mandira Bedi
एक्ट्रेस-होस्ट, क्रिकेट कॉमेंटेटर मंदिरा बेदी आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार मां बनने की जर्नी के बारे में बताया. साथ ही पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर भी कहा.
मंदिरा ने Humans of Bombay को बताया कि जब मैंने पहली बार अपने बेटे को देखा तो उससे मैं कनेक्ट नहीं कर पाई थी. पर समय के साथ धीरे-धीरे, मैंने उसके साथ कनेक्शन बनाया.
"जब उसको पहली बार देखा तो लगा मेरे सामने किस मेंढक को ले आए हैं ये लोग. मुझे खुद को त्यागकर उसकी देखभाल करनी थी, यानी मैं अपनी आजादी दांव पर लगाने वाली थी, ये बात मेरे दिमाग में लगातार चल रही थी."
"पहली बार उसको देखकर मुझे उसे प्यार करने तक का मन नहीं हुआ. उस दौरान मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी गुजर रही थी. तो ऐसे में मुझे उसको प्यार करने में समय लग गया."
"किसी ने भी मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में नहीं बताया था. मुझे बेबी हो गया था और मैं उससे कनेक्टेड फील नहीं कर पा रही थी. जब घर लौटी तो बस रोती रहती थी."
"डॉक्टर्स ने कहा कि तुम्हारे हॉर्मोन्स काफी गड़बड़ हैं और इस दौरान ऐसा होता है, इसलिए धैर्य रखो, सब ठीक हो जाएगा. मेरे पति ने उस समय मुझे बहुत सपोर्ट किया."
"प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने 22 किलो वजन बढ़ा लिया था और डिलीवरी के बाद मैं खुद को महसूस ही नहीं कर पा रही थी. सोच रही थी कि आखिर मैंने अपनी बॉडी का क्या हाल कर लिया है."