14 Jun 2024
Credit: Instagram
एक समय पर मंदिरा बेदी टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा थीं. इसके बाद वो टेलीविजन प्रेजेंटर बनीं और स्पोर्ट्स की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
Human Of Bombay को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर कैसे वो एक्ट्रेस से स्पोर्ट्स एंकर बन गईं.
वो कहती हैं- बचपन से ही मुझे क्रिकेट का काफी शौक था. मैं दोस्तों के साथ क्रिकेट पर बातें किया करती थीं. 2002 में इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. चैंपियन ट्रॉफी के सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
'मैं दोस्तों से टिकट मांगकर कोलंबो मैच देखने पहुंची थी. मैंने फाइनल भी देखा ये बहुत यूनिक मैच था. इस दौरान मेरी मुलाकात सोनी मैक्स की हेड स्नेहा रजनी से हुई.'
उन्होंने कहा कि 'तुम अपने पैसे से इतनी दूर मैच देखने आई हो. मैंने कहा हां, फिर हमारी क्रिकेट पर बहुत बातें हुईं. मुंबई लौटने के एक महीने बाद मुझे सोनी से कॉल आया.'
उन्होंने कहा कि 'क्या तुम 2003 का वर्ल्ड कप कैसे होस्ट करोगी. मैं तो हैरान थी. किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रही थी. पर मेरे साथ हजार लड़कियों ने ऑडिशन दिया था.'
'उन हजार लड़कियों में स्नेहा ने मुझे चूज किया. पर होस्टिंग आसान नहीं थी, मेरे साथ पैनल में कोई महिला नहीं थी. इसलिए पैनल में बैठे दिग्गज लोग पैनल में एक महिला को रखने के फेवर में नहीं थे.'
'मेरे सवाल कुछ बहुत बचकाने होते थे जिसे पैनल के लोग इग्नोर कर देते थे. शुरुआत के एक हफ्ते तक मैं बहुत रोई. मैं हकला और लड़खड़ा रही थी.'
'मुझे किसी का कोई सपोर्ट नहीं था. एक हफ्ते बाद मुझे समझाया कि मैं एक आम इंसान की तरह क्रिकेट से जुड़े सवाल करूं, जो मेरे मन में आएं.'
'मैंने खुद में बदलाव किया और फिर मैं इसे एंजॉय करने लगी.' मंदिरा कहती हैं- एक बार टाइगर पटौदी स्टूडियो में आए और उन्होंने कहा, आप वही मंदिरा बेदी हैं जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है?
'उसी दिन मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसा लग रहा था कि ये लम्हा अब तक कहां था.' बता दें कि मंदिरा ने 2003 में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी.
उन्होंने 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल सीजन 2 भी कवर किया था. मंदिरा कहती हैं कि क्रिकेट ने उन्हें आज में जीना सीखाया है और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी काफी पसंद हैं. क्योंकि असल जिंदगी में शांत और समझदार इंसान हैं.
मंदिरा ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'शांति' से की थी. उन्होंने 'आहट', 'औरत', 'घर जमाई' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज में भी काम किया है.