'तुम सनी देओल की तरह...', जब डांस देख गुस्सा हुई थीं सरोज खान, 29 साल बाद एक्ट्रेस बोली- वो डरावना...

22 DEC 2024

Credit: Instagram

इंडियन सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान और काजोल के साथ एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी नजर आई थीं.

मंदिरा बेदी का खुलासा

1995 में आई ये मूवी मंदिरा की डेब्यू फिल्म थी. अब 29 साल बाद मंदिरा ने फिल्म में काम करने और शाहरुख और काजोल संग 'मेहंदी लगा के रखना गाने' पर डांस करने के एक्सपीरियंस को साझा किया है. 

करीना कपूर ने अपने चैट शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में मंदिरा से पूछा कि उन्होंने पहले क्यों कहा था कि DDLJ की शूटिंग मजेदार नहीं थी? इसपर मंदिरा ने खुलकर जवाब दिया. 

मंदिरा, करीना से बोलीं- आप मुझसे काफी अलग हैं. जब गानों की बात आती है तो आप कितनी ग्रेसफुल और ब्यूटीफुल लगती हैं. मैंने 'मेहंदी लगा के रखना' गाने से शुरुआत की थी, जो अच्छी नहीं थी. 

मंदिरा ने कहा कि उन्हें कोरियोग्राफ किए डांस और मैथ्स एग्जाम दोनों को लेकर बुरे सपने आते हैं. इन दोनों से उन्हें पसीने छूट जाते हैं. 

मंदिरा ने आगे बताया कि उन्हें कोरियोग्राफ किए गए डांस से डर इसलिए लगता है, क्योंकि उन्होंने पहले ही गाने पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ काम किया है. 

एक्ट्रेस बोलीं- सरोज खान जी गाने की कोरियोग्राफर थीं. मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था, 'तुम्हें पता है तुम एक ऐसे शख्स की तरह हो जिसे मैं जानती हूं. 

तुम सनी देओल की तरह हो. वो डांस में अपने कंधे हिलाते हैं और तुम भी अपने कंधे बहुत अच्छे से हिलाती हो. लेकिन एक महिला और एक फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर तुम्हें अपने हिप्स हिलाना सीखना होगा. 

मंदिरा के लिए कोरियोग्राफ किए गए मूव्स में महारत हासिल करने का दबाव बहुत ज्यादा था. एक्ट्रेस बोलीं- ये मेरे लिए काफी डरावना था और आज भी है.