16 JUNE
Credit: Instagram
मंदिरा बेदी टीवी और फिल्मों की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं. बेटे को उन्होंने जन्म दिया है, जबकि बेटी को गोद लिया है.
मंदिरा ने बताया कि बेटी तारा को गोद लेने के दौरान वो बेहद परेशान हुई थीं. उन्हें तीन साल लग गए थे प्रॉसिजर पूरा करते हुए.
मंदिरा ने हमेशा से तय किया हुआ था कि एक बच्चा तो गोद लेना है. बेटे वीर के जन्म के 6 साल बाद उन्होंने इस ओर कदम उठाया.
मंदिरा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैंने अडॉप्शन के पेपर्स जमा कर दिए थे. ये बड़ा लंबा प्रोसेस है.
मुझे नहीं पता कि ये आसान क्यों नहीं है. मतलब मैं समझती हूं कि इसकी वजह क्या है, लेकिन जब आपको पता है कि फैमिली अच्छी है तो सिम्पल होना चाहिए.
जब तक हमें अप्रूवल मिला तब तक वीर 9 साल का हो चुका था. फिर पैनडेमिक आ गया, मैंने राज (पति) से पूछा अब तक क्यों नहीं हुआ.
लेकिन फिर हम कहीं और बिजी हो गए तो ज्यादा पूछताछ नहीं की. तब मैंने सोचा और तय कर लिया था अब नहीं कभी तो कभी नहीं. और आगे बात की.
इसके बाद मंदिरा और उनके पति राज को तारा के कन्फर्मेशन मिला. मंदिरा बोलीं- सब किस्मत की बात है. जो कभी कार में नहीं बैठी थी वो प्राइवेट प्लेन में ट्रैवल कर रही थी.
हम उसकी फोटो देखते ही समझ गए थे कि वही है हमारी बेटी. हमने इसलिए प्राइवेट प्लेन बुक किया क्योंकि हम उसे कोरोना के खतरे में नहीं डालना चाहते थे.
मंदिरा ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी. उनका 2021 में देहांत हो गया. एक्ट्रेस को शांति सीरियल से पहचान मिली थी.