लाइव शो पर होता था खराब व्यवहार, नहीं थी इज्जत, एक्ट्रेस बोलीं- रोज रोती थी

21 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2000s में मंदिरा बेदी टीवी का बड़ा चेहरा हुआ करती थीं. वर्ल्ड कप 2003 के दौरान उन्होंने बतौर प्रेजेंटर काम किया था. उन्होंने बताया कि इसमें उन्होंने किन मुश्किलों का सामना किया.

मंदिरा का छलका दर्द

मंदिरा बेदी ने बताया कि क्रिकेट लेजेंड्स से उन्हें काफी सेक्सिस्ट ट्रीटमेंट मिला है. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं क्रिकेट की दुनिया में हैं. लेकिन जब आप पहले इंसान होते हो, तो लोग आपको जज करते हैं.

'लोग कहते हैं कि ये कर रही है? ये क्यों क्रिकेट के बारे में बात कर रही है? लेकिन चैनल ने मुझे सवाल पूछने के लिए रखा था. उन्हें नए व्यूर्स चाहते थे, इसलिए उन्होंने मुझे लिया.'

'ये बहुत मुश्किल है क्योंकि कोई आपको अपनाता नहीं. आप जब लेजेंड्स के साथ पैनल पर बैठे होते हैं तो अलग भाषा चलती है. सोफा पर बैठकर क्रिकेट देखना और कैमरा पर उसके बारे में बात करना बहुत अलग बात है.'

मंदिरा ने बताया कि लाइव टेलिकास्ट के बाद वो रोज रोती थीं. उन्होंने कहा कि लाइव शो पर उन्हें लेजेंड्स से सवाल करने होते थे. स्वया पूछने पर वो मंदिरा को घूरते और फिर कुछ भी जवाब दे देते.

एक्ट्रेस ने बताया कि नौकरी के पहले गफते में ये उनके साथ हो रहा था. ऐसे में वो रोज लाइव शो के बाद टेबल पर सिर टिकाकर रोती थीं. उन्हें अपनी बेइज्जती महसूस होती थी.

हालांकि हफ्ते के अंत में उनकी इंटरवेंशन हुई, जिसमें चैनल ने उन्हें किसी भी हाल में अपने सवालों के जवाब लेने को कहा. इसके बाद मंदिरा का आत्मविश्वास जागा और उन्होंने लोगों की इज्जत पाना शुरू किया.