21 May 2024
Credit: Instagram
रोल में परफेक्शन के लिए एक्टर को कई मुश्किलों से जूझना पड़ता है. टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल का भी इन मुसीबतों से सामना हुआ.
बीते साल उनकी वेब सीरीज रफूचक्कर आई थी. इसमें उन्होंने कई गेटअप लिए थे. जिनमें एक्टर को पहचानना हर किसी के लिए मुश्किल रहा.
सीरीज से अपने ऐसे ही एक लुक का ट्रांसफॉर्मेशन अब मनीष ने शेयर किया है. प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए ये गेटअप लेने की मुश्किलें भी उन्होंने बताई.
मनीष ने कैप्शन में लिखा- मेकअप में 4.5 घंटे लगते थे. ये काफी दर्दनाक एक्सपीरियंस था.
चेहरे पर काफी सारी गम चिपकी होती थी. लेकिन इसका रिजल्ट शानदार था. वेबसीरीज रफूचक्कर में निभाया मेरा एक कैरेक्टर.
मेकअप की हर एक स्टेज को मनीष ने फोटोज के जरिए दिखाया है. इस दौरान वो मस्ती भी करते दिखे.
एक्टर का मेकअप इतना उम्दा किया गया कि कोई भी नहीं पहचान पाएगा ये शख्स मनीष पॉल है.
फैंस ने उनके डेडिकेशन की तारीफ की है. उन्हें वर्सेटाइल कहा. मनीष की इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
मनीष की टीवी से फिल्मों की जर्नी इंस्पायरिंग रही है. वो आरजे से वीजे बने फिर स्टैंडअप कॉमेडी, होस्टिंग की और अब एक्टिंग से दिल जीत रहे हैं.
उनकी डेब्यू फिल्म मिक्की वायरस थी. मनीष तेरे बिन लादेन 2, जुग जुग जियो, बा बा ब्लैक शीप जैसी मूवीज में दिखे हैं.