प्यार से डरी एक्ट्रेस, दो बार झेला तलाक का दर्द, मां की हालत देख सहमी बेटी 

5 NOV 2024

Credit: Instagram

CID फेम एक्ट्रेस मानिनी डे ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो पाई. एक्ट्रेस को रिश्ता खत्म कर तलाक लेना पड़ा. 

तलाक से टूटीं मानिनी

लेकिन रिश्तों के टूटने का दर्द मानिनी ने जरूर झेला. वो भी अकेले नहीं, उनकी बेटी डायनूर पर भी इसका गहरा असर पड़ा. वो बेहद शांत हो गई थीं. 

मानिनी ने कहा- ये बहुत ही कठिन था. मेरी बेटी के लिए तो ये और भी मुश्किल था. अब मैं किसी साथी को खोजने से भी डरती हूं. मैं अपने काम और अच्छे दोस्तों के बीच खुश हूं. 

दो ब्रेकअप के बाद, मेरी बेटी डायनूर एक साइलेंट जोन में चली गई.  वो अब 24 साल की है और हम दोनों बहुत सी रुकावटों और टफ सिचुएशन का सामना करते हुए एक साथ बड़े हुए हैं. 

हमेशा एक महिला के साथ टैबू जुड़ा होता है जो दो बार तलाकशुदा हो और एक अकेली मां हो, लेकिन मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की.

हालांकि एक्ट्रेस ने तीसरी बार प्यार पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. फिर भी मानिनी मानती हैं कि उन्हें काफी ऑपुर्चुनिटीज मिली. 

अपने दूसरे दिल टूटने के बाद, बिजी शेड्यूल के बीच बेटी डायनूर की देखभाल करना मानिनी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

लेकिन मानिनी ने हार नहीं मानी, वो बस अपना काम करती गईं और सब कुछ वक्त पर छोड़ दिया. धीरे धीरे सब ठीक हो गया. 

डायनूर मानिनी की पहली शादी से हुई बेटी है. तलाक के कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस ने एक्टर मिहीर मिश्रा से दूसरी शादी की थी, जो कि 16 साल चली.