19 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

6700 घंटे तक जुटे रहे 200 कारीगर, तब जाकर तैयार हुआ कियारा-सिड का वेडिंग आउटफिट 

खास है सिड-कियारा का आउटफिट

बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

सिड-कियारा बेहद शानदार लग रहे थे. मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए वेडिंग आउटफिट्स ने फैंस को फैशन गोल्स दे दिए. 

अब कपल के लहंगा और शेरवानी को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई हैं. मनीष ने बताया कि कैसे ये शादी का जोड़ा तैयार किया गया था. 

शादी के दिन कियारा आडवाणी ने पिंक लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने मनीष मल्होत्रा की ही डिजाइन की हुई डायमंड ज्वैलरी पहनी हुई थी.

कियारा का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत और फेयरी टेल जैसा था, वहीं सिद्धार्थ भी काफी रॉयल लुक लिए हुए थे. 


सिद्धार्थ ने गोल्डन शेरवानी और पगड़ी पहनी थी, वहीं गले में खूबसूरत सा जड़ाउ हार पहना था. ये भी मनीष का ही डिजाइन था. 

मनीष ने बताया कि दोनों के आउटफिट्स को तैयार करने में तकरीबन 6700 घंटे यानी 280 दिन लगे थे.

इतना ही नहीं मनीष ने बताया कि- इन वेडिंग आउटफिट्स को बनाने में 200 कारीगरों की मेहनत भी शामिल है. 

है ना कमाल की बात! भई इतनी मेहनत लगी है, तभी तो इस कपल के अंदाज का हर कोई कायल हो गया.