22 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मनीषा कोइराला 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर मणि रत्नम की बनाई फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान के साथ काम किया था.
इस फिल्म में दोनों के काम और रोमांस को खूब प्यार मिला. आज भी 'दिल से' को दर्शक याद करते हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं लेकिन मनीषा को दोबारा शाहरुख संग किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखा गया.
जूम संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऐसा क्यों है. इसपर मनीषा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'गुड्डू' में 'दिल से' के बाद काम किया था. लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जानता.
इसके अलावा मनीषा कोइराला ने ये भी कहा कि उन्होंने और शाहरुख ने कभी दोबारा साथ काम क्यों नहीं किया इसका कोई ठोस जवाब उनके पास नहीं है. ये सवाल 'शाहरुख से पूछना पड़ेगा'.
मनीषा ने आगे शाहरुख संग दोबारा स्क्रीन न शेयर करने को लेकर कहा कि 'इंडस्ट्री में हीरो चुनते हैं कि उन्हें किसके साथ काम करना है, हीरोइन नहीं.'
एक्ट्रेस ने ये माना कि मणि रत्नम की बनाई 'दिल से' और 'बॉम्बे' और संजय लीला भंसाली की बनाई 'खामोशी' और 'हीरामंदी' उनके बेस्ट प्रोजेक्ट्स हैं.
फिल्म 'दिल से' 1998 में रिलीज हुई थी. आज ये हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म है, लेकिन उस वक्त में ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. फिल्म में प्रीति जिंटा ने भी अहम रोल निभाया था.