आंख में इंफेक्शन, पैरों में चिपकी जोंक, गानों को शूट करते हुए मनीषा का बुरा था हुआ हाल

22 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'बॉम्बे' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अरविंद स्वामी ने काम किया था.

मनीषा ने सुनाया किस्सा

वक्त के साथ ये फिल्म आइकॉनिक साबित हुई और इसके गाने आज भी दर्शकों के फेवरेट हैं. अब मनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'कहना ही क्या' और 'तू ही रे' जैसे गानों को शूट करने में उनकी हालत खराब हो गई थी.

ओ2 इंडिया संग बातचीत में मनीषा ने बताया कि 'कहना ही क्या' गाने की शूटिंग के वक्त उन्हें आंख की बिलनी (इन्फेक्शन) हुई थी, जिसकी वजह से व परेशान थीं.

उन्हें लगा रहा था कि गाने की शूटिंग कैंसिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने DOP राजीव मेनन से इस बारे में बात की थी. मनीषा को मेकअप की मदद से अपनी दिक्कत को छुपाना पड़ा था.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि 'तू ही रे' गाने की शूटिंग उन्होंने दो जगहों पर की थी. इसमें समंदर और चट्टानें थीं, जिनपर शूटिंग करना बेहद मुश्किल और खतरनाक था.

वहीं दूसरी लोकेशन एक जंगल था, जो जोंक से भरा हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक सीन के लिए जंगल में भागना था. जिसका मतलब था उनके पैर जोंक से भरे हुए थे.

गाने की शूटिंग के लिए मनीषा ने स्कर्ट पहनी थी. कभी नमक लगाकर तो कभी बूट पहनकर उन्होंने किसी तरह गाने की शूटिंग को पूरा किया था. फिल्म 'बॉम्बे' 1995 में रिलीज हुई थी.