23 June 2024
Credit: Social Media
बस चंद घंटों का इंतजार और फिर सोनाक्षी सिन्हा हमेशा के लिए मिस से मिसेज बन जाएंगी. आज जहीर और सोनाक्षी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायण' में बीते दिन होने वाली दुल्हनिया के लिए खास पूजा रखी गई थी.
जिगरी दोस्त सोनाक्षी की शादी से पहले हुमा कुरैशी भी दुल्हनिया से मिलने पहुंचीं. सोनाक्षी को फैंस और सेलेब्स से शादी की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.
शादी से पहले 'हीरामंडी' में सोनाक्षी संग काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने एक्ट्रेस के लिए स्पेशल वेडिंग गिफ्ट भेजा.
जी हां, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी के लिए एक बड़ा सा गिफ्ट भेजा है, जो गोल्डन पेपर में रैप हुआ है.
इसके साथ मनीषा ने होने वाली दुल्हनिया के लिए फूलों को गुलदस्ता भी भेजा है. मनीषा से वेडिंग गिफ्ट पाकर यकीनन सोनाक्षी की खुशी दोगुनी हो गई होगी.
बता दें मनाषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी सीरीज में साथ काम किया है. सोनाक्षी 'फरीदन' के रोल में दिखी थीं, जबकि मनीषा ने 'मल्लिकाजान' का किरदार निभाया.
सोनाक्षी-जहीर की शादी की बात करें तो दोनों रजिस्टर वेडिंग करेंगे. शादी के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी होगी.