54 की उम्र में किसे डेट कर रही एक्ट्रेस, दूसरी बार बसाएगी घर? बोली- मैं कोई समझौता...

12 JAN

Credit: Instagram

मनीषा कोइराला इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग को लेकर उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. 

किसे डेट कर रहीं मनीषा?

मनीषा की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं. फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या 54 साल की मनीषा अभी भी सिंगल हैं या फिर किसी को डेट कर रही हैं?

Pinkvilla संग बातचीत में मनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें पार्टनर की कमी महसूस होती है? इसपर एक्ट्रेस ने बेबाकी से जवाब दिया- कौन कहता है कि मेरे पास पार्टनर नहीं है? ये बोलकर मनीषा हंसने लगीं.

एक्ट्रेस ने फिर प्यार पर अपने विचार बताते हुए कहा- हां और ना....क्योंकि मैं खुद को और अपनी जिंदगी को समझती हूं. अगर कोई साथी मेरी जिंदगी में आता है, तो मैं जैसी जिंदगी जीती हूं उसके साथ समझौता नहीं करूंगी. 

अगर कोई साथी मेरी जिंदगी में कुछ जोड़ सकता है और मेरे साथ चल सकता है, तो मुझे उसके आने की खुशी होगी. लेकिन अभी जो कुछ भी मेरे पास है मैं उसे बदलना नहीं चाहती. 

मनीषा ने आगे कहा कि वो जितनी आजादी के साथ जिंदगी गुजार रही हैं आगे भी वैसे ही रहने की उम्मीद करती हैं.

मनीषा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. लेकिन फिर 2 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था.