13 JAN
Credit: Instagram
मनीषा कोइराला बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.
लेकिन स्टारडम और फेम मिलने के बाद मनीषा घमंडी हो गई थीं. सक्सेस का खुमार उनके सिर चढ़कर बोलने लगा था. एक्ट्रेस ने खुद लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात को कुबूला है.
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में मनीषा से पूछा गया कि फिल्मों में करियर बनाते वक्त उनकी पर्सनैलिटी में कितने बदलाव आए, क्या उन्होंने कभी खुद को अलग इंसान फील किया?
इसपर मनीषा ने कहा- हां, मुझे लगता है कि मैं बदल गई थी. मैं घमंडी हो गई थी. जब ज्यादा मेहनत किए बिना अचानक से सक्सेस मिलती है तो बदलाव आ ही जाते हैं.
मनीषा ने कहा कि वो उस वक्त यंग थीं. मैच्योर नहीं थीं, इसलिए उस समस ज्यादा समझ भी नहीं आता था. ना ही दुनिया के बारे में और ना ही खुद के बारे में.
मनीषा ने आगे कहा- मैंने कुछ गलतियां की हैं, जिनका आज मुझे पछतावा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई बहुत बड़ी गलती की है.
मेरा मतलब है अगर मैंने जिंदगी में कोई गलती की है तो मैंने खुद के लिए की है. हो सकता है कि मैंने किसी और को चोट भी पहुंचाई हो.
मैं एक सेंसिटिव इंसान हूं. मेरी जिंदगी में मेरे मां-पिता सबसे अहम फैक्टर रहे हैं. मैं चाहे कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाऊं, वो मुझे वापस धरती पर लाएंगे और कहेंगे- जमीन से जुड़े रहो.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनीषा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखी थीं. सीरीज में उनके किरदार और दमदार एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.