6 NOV 2024
Credit: Instagram
साल 1995 में आई बॉम्बे फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की सबसे क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है.
हालांकि मनीषा को इसे करने से पहले बड़ी चेतावनी मिली थी. क्योंकि एक्ट्रेस को दो बच्चों की मां का रोल निभाना था.
मनीषा ने बताया कि फिर भी उन्होंने इसे करने की ठानी. इसमें उनकी मदद डायरेक्टर मणि रत्नम ने की.
मनीषा ने कहा- जब बॉम्बे मेरे पास आई, तो मैं थोड़ी भोली थी और मेरे आस-पास लोग मुझे ये भूमिका न लेने की चेतावनी दे रहे थे, क्योंकि मैं दो बच्चों की मां का किरदार निभा रही थी.
उन्होंने कहा कि एक बार अगर मैं ऑनस्क्रीन मां बनी, तो मैं उसी छवि में फंस जाऊंगी और मुझे हीरोइन की भूमिकाएं नहीं मिलेंगी.
सिनेमैटोग्राफर अशोक मेहता ने तब मुझे मणिरत्नम के काम के बारे में समझने और उनके साथ काम करने के मौके का फायदा उठाने के लिए कहा.
मनीषा आगे बोलीं- जब मैं मणि सर से मिली, तो मैं उनकी इंटेलिजेंस, विनम्रता और क्रिएटीविटी की भूख पर मर मिटी.
मैं फिल्म के एकता और एक परिवार के रूप में एक साथ आने के मैसेज को भी समझने लगी. अपने लुक टेस्ट के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि वो कुछ अलग बना रहे हैं.
मनीषा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज में नजर आई थीं. उन्होंने मल्लिका जान का किरदार निभाया था.