17 July 2024
Credit: Manisha Rani
बिहार की मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके मन में क्या चल रहा है, वो अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
मनीषा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया है. मनीषा के फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस का ब्रेकअप तो नहीं हुआ?
मनीषा ने लिखा- इस जेनरेशन की सबसे बेस्ट चीज ये है कि अब कोई वादा ही नहीं करता है. ताकि कभी कोई चीज आपको हर्ट न करे.
"वो कह सकें कि मैंने तो कोई वादा ही नहीं किया था. हम लोग खुद ही किसी से उम्मीद कर लेते हैं. और खुद ही खुद का दिल तोड़ लेते हैं."
"और दूसरे को ब्लेम भी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उसने तो वादा ही नहीं किया था." हालांकि, मनीषा का दिल टूटा है या नहीं, इसके बारे में उन्होंने जिक्र नहीं किया.
बता दें कि मनीषा के पास काफी काम है. कई ब्रैंड्स को वो एंडॉर्स करती नजर आती हैं. इसके अलावा आजकल वो अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं.
मनीषा, अपने परिवार के साथ गोवा वेकेशन पर गई हुई हैं. इस दौरान की कई फोटोज वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं.