13 Jan
Credit: Manisha Rani
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही 'आजाद' फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. साथ में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी डेब्यू करेंगे.
राशा का एक आइटम सॉन्ग आजकल खूब वायरल हो रहा है. सॉन्ग का नाम है 'उई अम्मा'. इस गाने में राशा काफी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. ऐसे में बिहार की मनीषा रानी कैसे पीछे रह सकती हैं. मनीषा ने जोरदार डांस करते हुए इसपर रील बनाई.
इस रील और मनीषा का डांस देखकर तो राशा खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाईं. राशा ने मनीषा पर प्यार लुटाया और लिखा Yeahhh...
फैन्स भी मनीषा के इस रील को काफी पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि क्या डांस करती हो. राशा को कड़ी टक्कर दे रही हो.
बता दें कि मनीषा अभी तो पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं. पर इतना जरूर है कि वो इंस्टाग्राम और इवेंट्स से काफी पैसा कमा रही हैं.
मनीषा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि ऑडिशन देंगी, अगर काम पसंद आया तो ऑफर्स दें.