मनीषा रानी को मिला 'सपनों का शहजादा', प्यार में डूबी दिखीं, बोलीं- हम हमेशा...

17 Aug 2024

Credit: Manisha Rani

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से पॉपुलर हुईं मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

मनीषा को मिला जीवनसाथी

इन तस्वीरों में मनीषा के साथ एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसे एक्ट्रेस अपना जिगरी दोस्त बता रही हैं. इस शख्स का नाम वलिशाल सिंह है. 

मनीषा ने विशाल को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे जिगरी. भगवान जी आपको दुनियाभर की खुशियां दें. और आप बहुत तरक्की करो. 

"आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप हमेशा मेरे साथ रहे. आपने हमेशा मेरा साथ दिया. हम दोनों बिल्कुल अलग हैं, लेकिन हमारी वाइब मैच करती है."

"हमारी पर्सनैलिटी एकदम अलग है लेकिन खूब बनती है. हम दोनों इस तरह साथ रहेंगे, हमेशा." मनीषा की इस पोस्ट के बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों डेट कर रहे हैं.

फैन्स का कहना है कि दोनों शादी करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा. वैसे भी फैन्स बेसब्री से मनीषा के शादी करने का इंतजार कर रहे हैं. 

बता दें कि मनीषा फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं. अभी वो म्यूजिक वीडियोज में ही नजर आई हैं. कुछ ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती दिखाई देती हैं.