बिहार की मनीषा पहुंचीं दुबई-परिवार को दी लग्जरी लाइफ, इमोशनल हुए पापा, बोले- ऐसी बेटी सबको मिले

23 May 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मनीषा रानी ने बिहार से निकलकर मुंबई तक लंबा सफर तय किया है. बिग बॉस OTT 2 के बाद उन्हें झलख दिखला जा 11 में देखा गया.

मनीषा रानी पहुंची दुबई

मनीषा शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर गई थीं और बाहर विनर बनकर निकलीं.

ग्लैमर वर्ल्ड में सुर्खियां बटोरने के बाद भी मनीषा ने अपनी सादगी नहीं छोड़ी. वो दिन रात मेहनत कर रही हैं और अपने घरवालों की हर मुराद पूरी कर रही हैं.

अब वो पापा और भाई के साथ दुबई की सैर पर हैं. मनीषा सोशल मीडिया पर दुबई टूर की पिक्चर्स और वीडियोज शेयर कर रही हैं.

शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बिहार, मुंगेर की रहने वाली मनीषा कभी दुबई जैसी जगह पर लग्जरी लाइफ एंजॉय करेंगी. पर उन्होंने अपनी मेहनत से ये मुमकिन कर दिखाया. 

उनके पापा को अपनी बेटी पर गर्व है. दुबई में ठाठ-बाठ से रह रहे मनीषा के पापा कहते हैं- बेटी की वजह हम दुबई घूम रहे हैं. हमने कुछ नहीं किया. सब मेरी बेटी कर रही है. 

मनीषा कहती हैं कि पापा मेरा जो भी है सब आपका है पापा. इस पर उनके पापा कहते हैं कि भगवान ऐसी बेटी हर किसी को मिले. मनीषा और उनके पापा का ये वीडियो फैन्स का दिल छू रहा है.