4 Aug 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद वो लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.
आज उनके पास करोड़ों का आलीशान घर और लग्जरी गाड़ी दोनों हैं. अब वो वैसी जिंदगी जी रही हैं, जैसी हमेशा से चाहती थीं.
हालांकि, अब भी उनकी लाइफ में एक चीज की कमी है. वो है उनके पार्टनर की. मनीषा काफी समय से एक अच्छे पार्टनर की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें उनकी साथी नहीं मिल रहा है.
हाल ही में वो यूट्यूबर ठगेश के पॉडकास्ट में नजर आईं. ठगेश ने उनसे पूछा कि 'मनीषा आपको हमेशा शादी करने का भूत सवार रहता है'?
मनीषा कहती हैं कि 'ऐसे हमको प्यार और शादी में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है. हमें लगता है कि एक बार जिंदगी मिली है, तो प्यार करना ही करना है.'
'अगर प्यार नहीं किए, तो फिर क्यों ही दुनिया में आए. अभी तक हमको वैसा लड़का मिला नहीं, जो हमेशा शिद्दत से प्यार करे.'
'जब तक हमें वो नहीं मिलेगा, चाहें हम 50 साल के हो जाएं, लड़का... लड़का करेंगे.' मतलब मनीषा को अगर उनके सपनों का राजकुमार मिल जाए, तो वो शादी के लिए रेडी हैं.