घर से जेवरात लेकर भागी, छोटा-मोटा काम करके किया गुजारा, इमोशनल हुईं मनीषा रानी

14 Dec 2024

Credit: Manisha Rani

बिहार की मनीषा रानी आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, अपनी मेहनत से हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से इनका दूर-दूर तक कोई ताल्लकु नहीं. 

मनीषा हुईं इमोशनल

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत के दौरान मनीषा अपनी स्ट्रगल की कहानी बताते हुए इमोशनल हो गईं. मनीषा ने बताया कि वो अपने हिस्से के सारे जेवर लेकर कोलकाता भाग गई थीं.

मनीषा ने कहा- पापा ने मेरी शादी के लिए जो जेवर बनवाए थे वो लेकर मैं कोलकाता चली गई. फिर मां ने मेरी 8 हजार रुपये से मदद की थी. 

"कोलकाता में जहां मैं और मेरी फ्रेंड रहते थे, वहां का किराया भरने के हमारे पास पैसे नहीं थे. एक झोपड़ी में रहे. रोज कोई न कोई छोटा-मोटा काम करके पैसे कमाए."

"कभी वेटर बनकर तो कभी बैकग्राउंड डांसर बनते थे. रोज के 500 रुपये मिल जाते थे. फिर धीरे-धीरे, डांस सीखा और मुंबई जाकर ऑडिशन दिए."

"सिलेक्शन हुआ, लेकिन कुछ इतनी पहचान नहीं मिल सकी. पापा भी मेहनत को देख रहे थे. लॉकडाउन के बाद मैंने करीब 3 साल तक लगातार बिग बॉस में जाने की कोशिश की."

"तीसरी बारी में मेरा ओटीटी वाले में हुआ. जहां से मेरी करियर की रेलगाड़ी ने तेजी पकड़ी. मैं हमेशा से इस बात को जानती थी कि किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद ही मेरी पहचान बन पाएगी. वो हुआ भी."