रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से पॉपुलर हुईं मनीषा रानी, टोनी कक्कड़ संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आई हुई हैं.
हालांकि, मनीषा ने टोनी संग डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं.
दोनों का नया सॉन्ग 'नजर ना लगे' रिलीज होने वाला है. मनीषा इस सॉन्ग में ब्राइडल लुक में नजर आने वाली हैं.
ऐसे में फैन्स ने एक बार फिर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. उनका कहना है कि मनीषा और टोनी डेट कर रहे हैं, जल्द शादी भी करेंगे.
डेटिंग की खबरों पर मनीषा बोलीं "वो मुझे एक दोस्त के नाते ये सब गिफ्ट करते हैं. हम जब टोनी जी के घर से आ रहे थे तो मीडिया ने हमें देख लिया."
"हाथ में चॉकलेट और फूल देखकर उन्हें लगा कि हम दोनों डेट कर रहे हैं. वहां से ये सब खबरें शुरू हुईं."
"बस इसी चीज को सबने अदरवाइज ले लिया. हम दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. हमारी शादी नहीं हो रही. सिर्फ गाने का नाम 'नजर ना लगे' है."