7 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी, 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने के बाद से फैंस की फेवरेट बन गई हैं. अक्सर एक्ट्रेस को अपने मस्तीभरे अंदाज में देखा जाता है.
हालांकि अब अपनी नई फोटोज के लिए मनीषा रानी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. आज, 7 नवंबर को देशभर में छठ पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
छठ पर्व में परिवार मिलकर छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा करते हैं. इस मौके पर सुहागन औरतें पीला सिंदूर लगाती हैं. नई फोटोज में मनीषा को ये सिंदूर लगाए देखा जा सकता है.
फोटोज में मनीषा समंदर किनारे लाल साड़ी और गहने पहने खड़ी हैं. उनके हाथ में सामान और प्रसाद से भरा सूप है. उन्होंने नाक से सिर तक सिंदूर लगाया हुआ है.
मनीषा की शादी अभी नहीं हुई है. ऐसे में यूजर्स को उनका सिंदूर लगाना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर्स ने मनीषा की फोटोज पर कमेंट किया, 'इनके सिंदूर कुंवारी लड़की भी लगाती है क्या?'
दूसरे ने लिखा, 'सिर्फ फोटोशूट के लिए ऐसे सिंदूर लगाना सही नही है, क्योंकि यहां बात छठ पर्व की आस्था की है.' एक और ने लिखा, 'बिना शादी सिंदूर लगा लो. भाई फैशन है सब.'
मनीषा रानी के करियर की बात करें तो वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. मनीषा को 'बिग बॉस ओटीटी 2' समेत कई म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है.