बिग बॉस हारीं, अब शोएब को पछाड़ 'झलक' की ट्रॉफी जीतेंगी बिहार की मनीषा?  

22 FEB 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार की मनीषा रानी ने धूम मचाई. सबको हंसाया, अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता. लेकिन शो की ट्रॉफी हार गईं.

'झलक' जीतेंगी मनीषा?

आजकल वो झलक दिखला जा 11 के मंच पर दिखाई दे रही हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर मनीषा ने डांस के बड़े धुरंधरों को नर्वस कर दिया है.

मनीषा जजों की फेवरेट बन गई हैं. हर बार वो अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. मनीषा को ढेरों वोट्स भी मिल रहे हैं.

शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक है. बड़ा सवाल है क्या इस बार मनीषा डांस शो की विनर बन पाएंगी या बिग बॉस की तरह हार जाएंगी.

सोशल मीडिया पर मनीषा और शोएब इब्राहिम को लेकर जबरदस्त बज है. दोनों के फैंस अपने फेवरेट सितारे को जिताने की होड़ में हैं.

मनीषा सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग में शोएब से आगे हैं. उनके इंस्टा पर 11.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं शोएब के 3.1 मिलियन.

आजकल वैसे भी ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग वाले लोग विनर बन रहे हैं, तो क्या पता मनीषा रानी ही बिहार 'झलक' की ट्रॉफी लेकर जाएं.

मनीषा ने कम समय में फेम पा लिया है. बड़े-बड़े स्टार्स उनके बड़बोलेपन, वन लाइनर्स के दीवाने हैं. डांस तो उनका कोई जवाब है नही.

वहीं शोएब ने टीवी पर आदर्श बेटे का रोल किया. वो बड़े स्टार हैं. झलक में अपने डांस से सबका दिल जीत रहे हैं. लेकिन क्या मनीषा से जीत पाएंगे. जल्द मालूम पड़ेगा.