28 FEB 2024
Credit: Instagram
बिहार की मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 में धूम मचा रखी है. ग्रैंड फिनाले से पहले वो इमोशनल हुई हैं.
एक्ट्रेस लोगों का प्यार देख भावुक हुई हैं. उन्होंने अपने फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फोटो शेयर की है. बिहार के बड़े शहरों में उनके पोस्टर्स लगे हैं. एक्ट्रेस की झलक दिखला जा जर्नी पोस्टर में दिखाई गई है.
मुंगेर, पटना और भागलपुर में मनीषा रानी के सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर्स लगे हैं. ऑडियंस का अपने प्रति ऐसा प्यार देख एक्ट्रेस गदगद हैं.
एक्ट्रेस ने लिखा- हर इंसान जो मेरे लिए इतनी मेहनत कर रहा है, इतना सपोर्ट कर रहा है, उन सबको हाथ जोड़कर थैंक्यू.
मनीषा रानी डांस शो झलक दिखलाजा 11 की फाइनलिस्ट हैं. बिहार की बिटिया को लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.
डांस शो में मनीषा ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. बावजूद इसके उन्होंने डांस के बड़े धुरंधरों को पछाड़कर फिनाले में जगह बनाई है.
झलक दिखला जा के फिनाले में मनीषा की टक्कर शोएब, धनश्री, अद्रिजा, श्रीराम से होगी. देखते हैं कौन बनता है इस सीजन का विनर.