जजों को बिरयानी खिलाकर शो जीतना चाहते थे शोएब, नहीं था टैलेंट? मनीषा ने बताया

15 APRIL 2024

Credit: Instagram

मनीषा रानी बिहार के छोटे शहर से आकर टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब हुई हैं. हाल ही में वो झलक दिखला जा 11 की विनर बनीं.

शोएब के लिए बोलीं मनीषा

वाइल्ड कार्ड बनकर शो में गईं मनीषा का डांस शो की ट्रॉफी अपने नाम करना ऐतिहासिक है. शो में उनके और शोएब इब्राहिम के बीच जबदस्त टक्कर थी.

झलक की शूटिंग के दौरान शोएब को काफी ट्रोल किया गया था. लोगों का कहना था उन्हें डांस नहीं आता बस फैंडम की बदौलत फिनाले तक पहुंचे.

वहीं कईयों का कहना था जजों को बिरयानी खिलाकर वो शो जीतना चाहते थे. उन्हें मस्का लगा रहे थे. यूजर्स ने शोएब का नाम बिरयानी बॉय भी रख दिया था.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने यूजर्स के इन कमेंट्स पर रिएक्ट किया है. वो कहती हैं- शो में टैलेंट भी उतना ही जरूरी है जितना कि फैंडम.

शोएब बहुत अच्छा डांस करते थे. उनका फैंडम भी अच्छा था. सिर्फ फैन फॉलोइंग के दम पर कोई आगे नहीं जा सकता.

मनीषा ने अपने फैंडम पर कहा कि उनके फैंस बेहद कट्टर और लॉयल हैं. उन्हें अंदाजा था उनके फैंस उनका साथ नहीं छोड़ेंगे. ऑडियंस में उन्हें कोई हरा नहीं सकता.

शोएब के बिरयानी खिलाने पर मनीषा का कहना है शो के जज लॉयल थे. उनका फैसला प्रभावित नहीं होता था. बाकी हर रियलिटी शो की बॉस जनता है.

वो कहती हैं- फराह मैम शोएब को पसंद करती थीं. वो भी शोएब के लिए कुछ लाती थीं. शोएब भी उन्हें बिरयानी खिलाते थे.

हम लोगों का भी काम होता है जजों को खुश रखना. अगर कोई जजों को कुछ खिला रहा है तो उसमें कोई गलत बात नहीं है.