12 March 2024
Credit: Instagram
बिहार के मुंगेर से आई मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीती. उन्होंने टीवी के हीरो शोएब इब्राहिम को हराया.
डांस शो जीतने पर मनीषा को 30 लाख कैस प्राइज मिला था. लेकिन उनके पास ये रकम कटकर आई है.
इसका मनीषा रानी को मलाल भी है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनीषा ने बताया उनके पास आखिर कितना अमाउंट आया.
वो कह रही हैं- मुझे झलक दिखला जा जीतने पर 30 लाख कैश प्राइज मिला है. लेकिन 30 लाख बस बोलने के लिए है.
उसमें से ये लोग 30 प्रतिशत टैक्स काट रहे हैं. मुझे कुल मिलाकर इसमें से 22 लाख मिल रहे हैं.
इसमें से हम आधा अपने खानदान, परिवार, बच्चों और दोस्तों पर लुटाएंगे. आप जितना सोच रहे होंगे मेरे पास उतना पैसा नहीं होगा.
लेकिन फिर भी मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता. अहम है कि मैं ट्रॉफी जीती हूं. जो सपोर्ट दोस्तों ने किया है उनके लिए कुछ करना तो बनता है.
वो क्या ही पैसा कमाना जिसमें आप खुद पर लुटाओ. मजा उस पैसे में है जिसमें आप सबके लिए कुछ करो.
अपने घरवालों और दोस्तों के लिए कुछ करने की मनीषा की सोच को लोगों ने सराहा है. फैंस उन्हें जल्द स्क्रीन पर वापस देखना चाहते हैं.