21 April 2024
Credit: Instagram
बिहार के मुंगेर से मायानगरी मुंबई में आकर नाम कमाने की जीती जागती मिसाल हैं मनीषा रानी. वो इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं.
स्ट्रगल की वजह से वो छोटी उम्र में ही मैच्योर हो गईं. Galatta India को दिए इंटरव्यू में मनीषा ने पेरेंट्स के अलग होने पर बात की.
जब वो दूसरी क्लास में थीं तब उनके पेरेंट्स अलग हो चुके थे. वो कहती हैं- उनका अलग होना काफी मुश्किल था. हम छोटे थे धीरे धीरे समझ रहे थे इनमें कुछ झगड़ा हुआ है.
जब बड़े होने लगे तो मां-पापा का पैचअप कराने की सोची. लेकिन फिर एहसास हुआ हम तो कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनका साथ आने का मन नहीं है.
पेरेंट्स अलग हो गए इसका मतलब ये नहीं उन्होंने हमें प्यार नहीं किया. मां नानी के घर रहती थी. हम उनसे 2 महीने में मिलने जाया करते थे.
मां-पापा के अलग होने से हम सभी बच्चों को परेशानी होती थी. मम्मी का साथ ना होने की वजह से हमपर प्रेशर था. घर संभालना, पढ़ाई की जिम्मेदारी गई थी.
हम सारे छोटी उम्र में ही बड़े हो गए हैं. बस छोटे भाई को हमने प्रोटेक्टेड रखा है. उसकी हमने सारी फरमाइश पूरी की है. मैं और मेरी बहन मिलकर काम करते थे.
मनीषा ने बताया उनके पेरेंट्स ने अलग होने के बाद दूसरी शादी नहीं की. हालांकि एक वक्त वो पापा की दूसरी शादी कराना चाहती थीं.
लेकिन पापा शादी के लिए माने नहीं. उन्हें डर लगता था घर में दूसरी मम्मी आएगी तो उनकी लड़कियों को मां जैसा प्यार देगी या नहीं.