15 April 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 से लाइमलाइट में आई बिहार की मनीषा रानी अब पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो स्टार बन चुकी हैं.
सलमान खान के शो के बाद वो झलक दिखला जा में दिखीं. इस शो की विनर बनीं. लगातार वो काम कर रही हैं.
म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया पोस्ट्स और रील्स के जरिए वो अच्छा खासा कमा रही हैं. तभी तो वो बिहार में एक जमीन की मालकिन बन चुकी हैं.
करोड़पति बन चुकीं मनीषा आखिर कितना कमा लेती हैं? इसका खुलासा एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में किया.
उनसे पूछा गया क्या उनकी कमाई 1 करोड़ के ऊपर हो गई है? इसका हंसते हुए मनीषा ने जवाब दिया.
वो कहती हैं- हां हुई है तभी तो हमने जमीन ली है बिहार में. देने वाला जब भी देता है देता छप्परफाड़ के.
उनकी सक्सेस देख फैंस खुश हैं. क्योंकि एक वक्त था जब वो एक्ट्रेस बनने के लिए घर से भागी थीं. उन्होंने वेट्रेस का काम किया था.
वो बैकग्राउंड डांसर भी रहीं. तब 500 रुपये कमाती थीं. फेम ना मिलने पर घर लौटीं. टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगीं और फेमस हुईं.
मनीषा ने बिग बॉस जीतने के बाद मर्सिडीज सीएलए 200 खरीदी थी. फिर बिहार में जमीन, अब उनका मुंबई में घर खरीदने का सपना है.