'कभी खुश, कभी दुखी...', मनीषा रानी ने शेयर की अजीबो-गरीब पोस्ट, फैन्स हुए परेशान

23 Jan

Credit: Manisha Rani

पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी मनीषा रानी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने दिल की बात को कहा है. 

मनीषा की पोस्ट

मनीषा ने लिखा- मैं अचानक से बिना समय लिए खुश हो जाती हूं. और फिर अचानक से बिना समय लिए दुखी भी हो जाती हूं.

"खुशी और गम, दोनों ही जिंदगी का हिस्सा हैं. अगर आप कभी दुखी नहीं होंगे तो फिर आपको खुशी का अहसास कैसे होगा?"

फैन्स से मनीषा ने अपील भी की. कहा कि आप लोग मेरी इस पोस्ट का कोई गलत मतलब न निकालें. न ही परिवार और दोस्तों को दोषी ठहराएं.

"मेरे परिवार या दोस्तों को मैसेज न करके पूछें कि आखिर मनीषा दुखी क्यों है? आप उनका ध्यान क्यों नहीं रख रहे हैं? आप लोग ये सब मत करना."

"मेरे परिवार के लोग और दोस्त, सभी मेरा बहुत ख्याल रखते हैं. अगर मैं खुश हूं तो उसके पीछे मेरा परिवार और दोस्त लोग हैं."

"वहीं अगर मैं दुखी हूं तो उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मैं हूं. मैं अपनी वजह से दुखी होती हूं, किसी और की वजह से नहीं. ये मेरे इमोशन्स हैं."