22 April 2024
Credit: Instagram
मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी 2 से फेम मिला. अब वो स्टार बन गई हैं. लेकिन इस फेम को पाना इतना आसान नहीं था.
उन्हें बिग बॉस में आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. Galatta India से बातचीत में मनीषा ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक्सपीरियंस शेयर किया.
मनीषा के मुताबिक, उन्हें किसी शख्स ने बिग बॉस की कास्टिंग के बहाने बहकाने की कोशिश की थी. जबकि वो शख्स बिग बॉस की टीम का नहीं था.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं बिग बॉस में आने के लिए 3-4 साल से ट्राई कर रही थी. मैं हर किसी से कलर्स की टीम के लोगों का नंबर मांगती थी.
इसी दौरान मुझे एक नंबर मिला. उस बंदे ने मेरा वीडियो देखा. मुझे कॉन्फिडेंस दिया कि तुम सलेक्ट हो जाओगी. वो शख्स 50 साल का बूढ़ा था.
उसने मुझे उम्मीद दी. हम बिहार गए तो मुझे तुरंत मुंबई बुलाया. मुंबई आकर अलग-अलग जगह बुलाने लगा. फिर एक दिन रात को 3 बजे उसने अपने घर बुलाया.
मैंने घर आने से मना किया. गुस्से में मैंने भी बातें सुनाई. उसने कहा तुम्हें इंडस्ट्री में टिकने नहीं दूंगा, मेरे घर आने से मना क्यों किया.
मैं उसकी बातें सुनकर रोने लगी. मैंने उसे ब्लॉक कर दिया. मुझे किसी अनजान की बातों में आने का पछतावा हुआ, मैंने घरवालों से ये बात छिपाई.
एक्ट्रेस ने कहा वो बहुत भोली हैं. वो लोगों की बातों में आ जाती हैं. भरोसा कर लेती हैं. वो किसी को ना नहीं बोल पातीं.
अपनी इस आदत को मनीषा सुधारना चाहती हैं. उनका मानना है कई बार लोगों का भला करने के चक्कर में आपका ही नुकसान हो जाता है.
मनीषा अपने टिकटॉक वीडियोज से फेमस हुई हैं. एक्ट्रेस बनने के लिए वो घर से भागी थीं. वेट्रेस का भी काम कर चुकी हैं.
फिर उन्गें बिग बॉस ओटीटी 2 में आने का मौका मिला. वो झलक दिखला जा 11 की विनर बनीं. मनीषा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं.