करोड़पति सिंगर संग पक्का हुआ बिहार की मनीषा का रिश्ता? नेहा कक्कड़ के पति ने खोली पोल!

13 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिहार की मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही सुर्खियों में हैं. शो से निकलने के बाद से ही मनीषा रानी का नाम मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ संग जोड़ा जा रहा है.

मनीषा-टोनी के रिश्ते की खुली पोल?

ऐसी चर्चा है कि मनीषा सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ को डेट कर रही हैं.

टोनी कक्कड़ संग मानीषा की रोमांटिक तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरों ने तूल पकड़ा था. 

इसी बीच अब मनीषा रानी ने सिंगर नेहा कक्कड़ संग कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग लग रही है. 

मनीषा शॉर्ट स्कर्ट, क्रॉप टॉप और जैकेट में ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.

वहीं, नेहा कक्कड़ वन ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और ब्लैक जैगिंग में कहर ढा रही हैं. दोनों ने एक दूसरे संग कई सारे किलर पोज दिए हैं. 

तस्वीरों पर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने कुछ ऐसा कमेंट किया है, जो मनीषा और टोनी के रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म कर रहा है. हालांकि, मनीषा रिश्ते में होने की बात से इनकार कर चुकी हैं.

रोहनप्रीत ने लिखा- मेरी Bae भाई की Bae के साथ. वहीं, टोनी कक्कड़ ने लिखा- आप दोनों से प्यार है. कमेंट के साथ टोनी ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. दोनों के कमेंट्स चर्चा में बने हुए हैं. 

मनीषा रानी की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें नेशनल क्रश बता रहा है तो कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है. 

मनीषा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका वीडियो सॉन्ग 'जमना पार' रिलीज हुआ है. गाने में टोनी कक्कड़ संग उनका रोमांस देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं.