बिहार की मनीषा रानी ने पहना बैकलेस, ढाया कहर, देखकर ट्रोल्स बोले- प्लास्टिक लग रही

7 Dec 2024

Credit: Manisha Rani

बिहार की मनीषा रानी तेजी से करियर में आगे बढ़ रही हैं. अक्सर ही फोटोशूट करवाकर ये सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं. 

मनीषा का ग्लैमरस अंदाज

इस बार मनीषा रानी ने बैकलेस ड्रेस में फोटोशूट कराया है. गीले बाल और न्यूड मेकअप में मनीषा बला की खूबसूरत लग रही हैं. 

थाई हाई स्लिट ड्रेस गोल्डन कलर की है. शिमरी वर्क हुआ है. पिंक बैकड्रॉप में मनीषा ने ये फोटोशूट कराया है. मनीषा का ये अवतार देख हर कोई हैरान है.

फैन्स का कहना है कि आखिर मनीषा को हो क्या गया है. ये कितनी ग्लैमरस हो गई हैं. पहले तो ये ऐसी नहीं थीं. हां, डांस से काफी इम्प्रेस करती थीं.

एक फैन ने लिखा- भाईसाहब इस लड़की ने तो लड़के छोड़ो, लड़कियों को भी हार्ट अटैक दे दिया है. इतनी खूबसूरत लग रही हैं मनीषा. एक यूजर ने लिखा- प्लास्टिक डॉल लग रही हो. 

बता दें कि मनीषा रानी, टिकटॉक पर अपनी रील्स बनाती थीं. यहां से दर्शकों का दिल जीता और रियलिटी शो 'बिग बॉस' तक पहुंचीं.

'बिग बॉस' में मनीषा ने अपनी सूझ-बूझ से फैन्स का दिल जीता और टॉप 3 तक अपनी जगह बनाई. पर एल्विश यादव उस सीजन की ट्रॉफी ले गए.