3 Mrach 2024
Credit: Manisha Rani
बिहार की मनीषा रानी ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वो इस समय अपनी जीत का जश्न मना रही हैं.
यहां तक पहुंचने के लिए मनीषा ने काफी मुश्किलें झेली हैं. लेकिन कभी हार नहीं और आज वो बिहार के छोटे से गांव से निकलकर सबसे बड़े डांस शो की विनर बन गई हैं.
'झलक दिखला जा' के मंच पर फैंस से आखिरी बार वोट अपील करते हुए मनीषा ने अपनी जर्नी बताई थी, जिसे सुनकर मलाइका और फराह इमोशनल होती दिखी थीं. अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.
मनीषा रानी ने कहा था- हमें आज भी याद है एक समय पर मेरे पास रिंग लाइट तक नहीं थी. मैं छत पर पर्दे लगाकर और ड्रम पर मोबाइल रखकर वीडियो बनाती थी.
मुझे पहले लगता था कि कैसे भी मैं फेमस हो जाऊं, मैं वायरल हो जाऊं. मुझे लगता है कि आज मैं जो भी बनी हूं, वो अपने फैंस की वजह से बनी हूं.
मनीषा ने आगे कहा था- मेरे लिए जनता भगवान की तरह है.
मनीषा रानी की बात करें तो उन्होंने अपना बचपन काफी गरीबी में गुजारा है. एक पुराने इंटरव्यू में मनीषा ने बताया था कि उनके पिता डांस के खिलाफ थे, इसलिए वो घर से भाग गई थीं.
पैसे कमाने के लिए मनीषा ने छोटी-मोटी जॉब की. उन्होंने वेट्रेस तक का काम किया है, लेकिन अब मनीषा रानी लग्जरी लाइफ जीती हैं.