31 July 2024
Credit: Manisha Rani
बिहार की मनीषा रानी का तगड़ा फैनबेस है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी इनके काम को पसंद करते हुए काफी पॉपुलैरिटी दी है. रियलिटी शो 'बिग बॉस' के बाद तो इनके सितारे ऐसे चमके कि पूरी दुनिया में इन्हें पहचाना जाने लगा है.
पर अब मनीषा चाहती हैं कि वो टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करें. अपनी इस जर्नी पर जोर देते हुए मनीषा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मैं रियलिटी स्टार हूं. पर अब मैं एक एक्टर बनना चाहती हूं.
"टीवी पर जो मैंने समय बिताया वो गजब का रहा है. मेरे फैन्स ने मुझे जो प्यार और सपोर्ट दिया वो उसे देखकर भी मैं बहुत खुश और ग्रेटफुल हूं."
"मैं अब चैलेंजेज लेने के लिए तैयार हूं और बतौर आर्टिस्ट मैं अब आगे ग्रो ही करना चाहती हूं. एक्टिंग से मैं अलग तरह के किरदार और स्टोरीज को एक्स्प्लोर कर सकती हूं."
"मैं उस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हूं, जिसकी कहानी में दम हो. मेरे लिए ऐसा करना फेम नहीं, बल्कि उन रोल्स को एक्स्प्लोर करना होगा जो मेरी रियल पर्सनैलिटी को बयां करती है."
मनीषा चाहती हैं कि वो किरदार पर फोकस करें, न कि पैसे और पॉपुलैरिटी पर. अबतक मनीषा ने कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं. पर कोई किरदार किसी वेब सीरीज या फिल्म में नहीं निभाया.
हालांकि, मनीषा का जिस तरह का फैनबेस है, वो उन्हें बड़े पर्दे पर भी देखना चाहता है. बिहार के छोटे से शहर से आईं मनीषा मुंबई में अपने हर सपने को पूरा करना चाहती हैं.
मनीषा वैसे तो काफी पैसा कमा रही हैं. बिहार में प्रॉपर्टी लेने के साथ मुंबई में भी ये अपना घर बना चुकी हैं. लेकिन मनीषा का कहना है कि उन्हें अब अच्छे रोल्स की तलाश है.