10 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की खट्टी मीठी दोस्ती के रंग देखने को मिले. फिनाले तक उनका रिश्ता बिखर चुका था.
शो खत्म होने के बाद दोनों पार्टीज में मिले, लेकिन उनके बीच दूरियां साफ देखने को मिली. रियलिटी शो में दोनों का नाम जुड़ा था.
मनारा जिस तरह मुनव्वर को लेकर पोजेसिव थीं, उससे फैंस को लगा वो कॉमेडियन के प्यार में हैं. दोनों की शो में नजदीकियां दिखी थीं.
हालांकि मनारा ने कभी नहीं कबूला कि वो मुनव्वर से प्यार करने लगी हैं. जबकि होस्ट सलमान खान ने भी एक्ट्रेस के प्यार में होने का दावा किया था.
अब बिग बॉस खत्म होने के कुछ ही महीनों में मुनव्वर ने अपना घर बसा लिया है. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी की है.
मुनव्वर ने अपनी सेकंड वेडिंग और बेगम को सीक्रेट रखा. न्यूज लीक होने के बाद फैंस ने उन्हें नए जीवन की बधाई दी. अब मनारा ने उनकी शादी पर रिएक्ट किया है.
मनारा से मुनव्वर की शादी पर सवाल किया गया. जवाब में उन्होंने कहा- ऑल द बेस्ट, बधाई हो. भगवान उनका भला करे.
फैंस ने मनारा के पॉजिटिव रिस्पॉन्स की तारीफ की है. उन्होंने एक्ट्रेस को क्यूट बताया है. एक ने लिखा- अच्छा जवाब दिया.
मनारा और मुनव्वर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन फैंस को यही अफसोस रहेगा कि उनकी दोस्ती लंबी नहीं टिकी.