VIDEO: किस पर निकाली मनारा ने भड़ास? बोलीं- जुगाड़ करके बिग बॉस में आए

1 Aug 2024

Credit: Mannara Chopra

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मनारा चोपड़ा को 'बिग बॉस 17' में देखा गया था. ये दूसरी रनरअप बनी थीं. मनारा 'बिग बॉस ओटीटी 3' फॉलो कर रही हैं.

मनारा का वीडियो वायरल

हाल ही में मनारा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो किसी कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकालती नजर आईं. मनारा ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि लिपस्टिक लगाने से कोई शो नहीं जीत जाता है. 

मनारा ने कहा कि बिग बॉस का शो आप जुगाड़ करके आए. आपका सिलेक्शन भी हो गया. फिर आपके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी बढ़ गए.

"लेकिन मैं जनता से गुजारिश करना चाहती हूं कि वो उसी शख्स को जिताए जो इस शो को जीतने के लिए डिर्जविंग है. न कि उसको जो सिर्फ लिपस्टिक लगाकर टॉप 5 में आ गया."

"मैं चाहती हूं कि हर कोई सोच-समझकर कंटेस्टेंट को सपोर्ट करे. बिग बॉस का शो सिर्फ लड़ाई-झगड़े करके आगे बढ़ने का नहीं, बल्कि आपकी रियल पर्सनैलिटी दिखाने वाला शो है."

"इस शो की इज्जत करें और उसी को विजेता बनाएं जो इसको जीतने के लिए काबिल है." देखा जाए तो सिर्फ दो ही फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं जो शो में बची हैं, वो हैं सना मकबूल और कृतिका मलिक. 

मनारा आखिर किस कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकाल रही थीं, ये तो उन्होंने क्लिय़र नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर बता दिया है कि वो चाहती हैं सही इंसान इस शो को जीते.