22 दिन चली शूटिंग, हर सीन में 'भीगे' दिखे मनोज, बोले- मेरे ऊपर पानी की बाल्टी...

27 Feb 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड के सबसे सफल और कमाल के एक्टर माने जाने वाले मनोज बाजपेयी की फिल्में लोगों को कई मायनों में प्रेरित करती हैं.

मनोज बाजपेयी की फिल्में

उनकी एक्टिंग हर फिल्म में लाजवाब होती है. यूं तो मनोज कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन उनकी कुछ ही फिल्में ऐसी हैं जिससे वे लोगों के बीच पॉपुलर बने.

90 के दशक में आई उनकी दो फिल्में 'सत्या' और 'कौन' उन्हीं में से एक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने फिल्म 'कौन' को अपनी सबसे 'भीगी' फिल्म बताया है.

क्योंकि वो पूरी फिल्म में हर समय सिर्फ भीगे हुए ही दिखाई दिए हैं. मनोज ने कहा, 'सत्या फिल्म की शूटिंग के बाद हमने कौन पर काम करना शुरू किया था. तो मेरे लिए वो डबल धमाका था.'

'एक एक्टर जो स्ट्रगल कर रहा था उसे उस समय के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का मौका मिल रहा था और वो भी उनके दूसरे प्रोजेक्ट में.'

उन्होंने आगे कहा, 'कौन बहुत जल्दी शूट की गई थी. हमने इसे पनवेल में एक बंगले के अंदर 22 दिन के समय में शूट कर डाला था. तो ये मेरी सबसे भीगी फिल्म में से एक है.'

मनोज ने आगे इस बात का मतलब भी समझाया. उन्होंने बताया, 'जब मैं सेट पर पहुंचता था, तब वो लोग मेरे ऊपर पूरी पानी की बाल्टी उलट देते थे क्योंकि वही स्क्रिप्ट की डिमांड थी.'

'एक किरदार घर के अंदर घुस रहा है और बाहर बारिश हो रही है. वो सिर से लेकर पांव तक पूरा गीला है. तो सुबह से लेकर शाम तक शूटिंग के दौरान मैं सेट पर गीला ही बैठा रहता था.'

'कौन' फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी जिसमें मनोज बाजपेयी के अलावा दो और एक्टर्स उर्मिला मातोंडकर और सुशांत सिंह शामिल थे. इसे अनुराग कश्यप ने लिखा था.