19 दिसंबर
Credit: Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री का पिछले 30 सालों से बड़ा हिस्सा रहे हैं. मेनस्ट्रीम में मनोज ने अपनी राह खुद बनाई है. उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं मिला है.
मनोज का फैमिली बैकग्राउंड भी बॉलीवुड से नहीं रहा है. ऐसे में उनके लिए अपनी जगह बना पाना काफी मुश्किल भी रहा है.
SCREEN’s Dear Me के आखिरी एपिसोड में मनोज बाजपेयी ने अपनी जर्नी के बारे में बताया. कहा कि किस तरह लोग उन्हें गुस्से वाला समझते हैं.
मनोज के ईर्द-गिर्द कभी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई. न ही उनका नाम किसी गलत बात में घसीटा गया. रेड कारपेट तक पर जाने से मनोज बचते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, मनोज को कभी किसी बॉलीवुड पार्टी का हिस्सा बनते भी नहीं देखा गया. इसपर मनोज ने कहा- हां, मैं कभी किसी कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं आया.
"मैं किसी पार्टी में भी नहीं जाता. लोग अब मुझे इनवाइट भी नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उसको बुलाते हैं वो तब भी नहीं आता."
"अगर वो ये सोच रहे हैं तो मैं उनकी इस बात से काफी खुश हूं. और हां, मुझे कोई 10 या साढ़े 10 बजे के बाद रात में कॉल भी न करे."
"मैं जल्दी सो जाता हूं. और सोचता हूं कि मैं अपने अगले दिन की शुरुआत सुबह जल्दी कर सकूं. क्योंकि मेरे पास काफी काम होते हैं जो निपटाने रहते हैं."