13 DEC
Credit: Instagram
एक्टर मनोज बाजपेयी ने शबाना रजा से इंटरफेथ मैरिज की थी. उन्होंने बताया कि शादी को लेकर उन्होंने किसी तरह का फैमिली प्रेशर नहीं झेला था.
उनके पिता ब्रॉड मांडेड थे, इसलिए उनके रिश्ते का विरोध नहीं किया. वो बेटी को भी यही समझाते हैं कि अपने धर्म को लेकर खुद फैसला ले.
मनोज ने बताया कि वो और शबाना एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं. इसे लेकर उनके घर में कोई इश्यू नहीं होता है.
एक इंटरव्यू में इंटरफेथ मैरिज पर मनोज ने कहा- ये आसान रहा है. मैं हमेशा हैरान रहा हूं. ये वो लोग हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, वो इससे प्रभावित नहीं होते.
मेरे पिता जेंटल और विनम्र इंसान थे. उनके कई मुस्लिम दोस्त थे. उनके अंतिम संस्कार में हिंदुओं के मुकाबले मुस्लिम लोग ज्यादा आए थे. ऐसी ही मेरी परवरिश है.
मनोज ने बताया घर पर अलग-अलग धर्म से जुड़ा होना इश्यू नहीं है. इसे लेकर कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं होता. धर्म को लेकर सबका अपना स्पेस है.
मेरी बेटी के धर्म को लेकर भी घरों में बात होने लगी है. ये बात हम तक पहुंची. बेटी ने मां से पूछा- मेरा क्या धर्म है? पत्नी ने उसे कहा- तुम अपना चयन खुद करो.
मनोज के मुताबिक, वो हर दिन मंदिर में पूजा करते हैं. वहीं पत्नी अपने धर्म को फॉलो करती हैं. बेटी कभी प्रणाम करती है, कभी नहीं. वे घर में इन चीजों पर डिस्कस नहीं करते.