मनोज बाजपेयी ने बेचा पत्नी का खरीदा करोड़ों का आश‍ियाना, इतना हुआ प्रॉफिट

22 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने मुंबई के पॉश एरिया में स्थित करोड़ों की कीमत वाले फ्लैट को बेच दिया है. 

10 साल पहले खरीदा था

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो, मनोज की पत्नी शबाना रजा ने 2013 में इस आलीशान फ्लैट को खरीदा था, जो कि मिनर्वा टावर्स में है.

कपल ने इस घर को एक दशक पहले 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसके लिए 32 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी थी.

फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लग्जरी फ्लैट का सौदा 9 करोड़ की मोटी रकम में हुआ है. जाहिर सी बात है कि कपल के लिए ये फायदे का सौदा है. 

इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,247 वर्ग फीट का है. 16 अगस्त को इसकी डील फाइनल हुई, जिसके लिए 54 लाख की स्टाम्प ड्यूटी दी गई.

मनोज ने भी बॉलीवुड सेलेब्स के फुटस्टेप्स को फॉलो करते हुए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना शुरू किया था. उन्होंने हाल ही में 32 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी थी. 

मुंबई के ओशीवाड़ा में एक्टर ने 4 ऑफिस यूनिट्स खरीदे थे. वीरा देसाई रोड पर स्थित इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर, 2023 को किया गया था. 

इस कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए मनोज बाजपेयी ने दो करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी दी थी. वहीं कुछ समय पहले ओबेरॉय स्प्रिंग्स में एक 4 करोड़ का घर भी खरीदा था. 

मनोज और शबाना ने साल 2006 में शादी की थी. दोनों एक बेटी के पैरेंट्स हैं. कपल अकसर ही समझदारी से प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करता रहता है.