28 July 2024
Credit: Instagram
पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल का खाता खोल दिया है. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.
उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और इस तरह वो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल रहा.
एक ओर मनु भाकर ने देश का नाम रोशन किया. दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स खुशी से झूम उठे हैं. अनिल कपूर, तापसी पन्नू और प्रीति जिंटा समेत तमाम सेलेब्स ने मुन को जीत की बधाई दी.
बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा ने मनु को बधाई देते हुए लिखा- इंडिया के लिए पहला मेडल जीतने के लिए बधाई.
तापसी लिखती हैं कि 'आप एक बहुत बढ़ियां शूटर हैं. कांस्य पदक के लिए ढेर सारी बधाई.'
अनिल कपूर कहते हैं कि 'बधाई हो मनु भाकर. इंडिया के लिए ये जीत अद्भुत है.'
जैकी श्रॉफ लिखते हैं कि 'खाता खुल गया. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता. पेरिस ओलपिंक में इंडिया का पहला मेडल.'
मनु भाकर ने वाकई पेरिस ओलपिंक में कमाल कर दिया है. उन्हें हमारी ओर से ढेर सारी बधाई.