गांव पहुंचकर ग्लैमर भूली करोड़पति एक्ट्रेस, जमीन में बैठ मिट्टी से बनाए बर्तन, सादगी पर फिदा फैंस

31 AUG

Credit: Social Media

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ब्यूटी वर्ल्ड में अपने झंडे गाड़ने के बाद अब बॉलीवुड में कदम जमा रही हैं. 

एक्ट्रेस की सादगी पर फिदा फैंस

एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग भी कनेक्टेड रहती हैं. मानुषी ने अब गांव से अपना एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी सादगी देखकर फैंस घायल हो रहे हैं. 

तस्वीरों में मानुषी गांव की साधारण जिंदगी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस गांव में जमीन पर बैठकर मिट्टी के बर्तन बनाती भी दिखाई दे रही हैं. मिट्टी से बर्तन बनाने की प्रक्रिया को मानुषी काफी एन्जॉय करती नजर आईं.  

एक्ट्रेस इस दौरान येलो कुर्ते में काफी खूबसूरत लगीं. नो-मेकअप लुक में भी वो ग्लो करती दिखाई दे रही हैं.

मानुषी की मिलियन डॉलर स्माइल देखकर साफ जाहिर है कि वो गांव की जिंदगी को कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं. 

मानुषी की सादगी फैंस के दिलों को छू रही हैं. एक यूजर ने लिखा- बिना मेकअप के तो शानदार लगती हो. 

दूसरे ने लिखा- कुर्ते में आप बहुत खूबसूरत लग रही हो. अन्य यूजर ने लिखा- क्रिएटिव गर्ल.

मानुषी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्म Tehran फिल्म में दिखेंगी.