बचपन से वेजिटेरियन एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए खाया मीट, बोलीं 'मेरे पिता मुझे जबरदस्ती...' 

22 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आईं एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मानुषी ने बताया कि वो बचपन से वेजिटेरियन थीं, मगर इस फिल्म के लिए उन्हें मीट खाना पड़ा. 

मानुषी छिल्लर ने खाया मीट 

मानुषी ने बताया है कि उनकी डाइट में इस बड़े बदलाव की वजह क्या थी. उन्होंने कहा कि अपनी डाइट में मीट शामिल करने से फिल्म के ओवरसीज शूट में उन्हें  बहुत मदद मिली. 

जूम के साथ इंटरव्यू में मानुषी ने बताया कि उन्होंने बचपन से कभी मीट नहीं खाया था. वो हमेशा से वेजिटेरियन रहीं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को कह दिया था कि मैं कभी मीट नहीं खा पाऊंगी.'

मानुषी ने बताया कि फिर उन्हें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' मिली. फिल्म के लिए उन्हें अपना खाना बदलना पड़ गया. 

मानुषी ने बताया कि वो एक दूसरी फिल्म के लिए शूट कर रही थीं और उन्हें कोविड हो गया. मानुषी बोलीं, 'मैं डर गयी थी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरा वजन कम हो.' 

'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी ने आर्मी ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले किया है, जिसका नाम 'कैप्टन मिशा' है. शरीर में प्रोटीन मेंटेन करने के लिए उनके पिता ने उन्हें मीट खाने की सलाह दी. 

मानुषी ने बताया कि उनके पिता डॉक्टर हैं और उन्होंने ये पूरा ध्यान रखा कि उनके शरीर को बराबर प्रोटीन मिलता रहे. वो खुद मानुषी के खाने पर नजर रखते थे. 

मानुषी ने बताया, 'मैंने उन्हें कहा कुछ ऐसा बनाएं जो चिकन जैसा न दिखे. वो टेबल पर साथ बैठकर मुझे देखते रहते थे और जबरदस्ती मुझसे खाना खत्म करवाते थे.' 

इस बदलाव का फायदा बताते हुए मानुषी ने कहा, 'हमने जॉर्डन, स्कॉटलैंड और लंदन जैसी जगहों पर शूट किया. वहां खाने में बहुत वेजिटेरियन ऑप्शन नहीं होते, तो मीट से मुझे आराम से प्रोटीन मिलता रहा.' 

'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दो ही हफ्ते में ये फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. मानुषी के साथ फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी थे.