किसके प्यार में दीवानी हुई जा रही एक्ट्रेस, रिश्ता करेगी कन्फर्म, कौन है बॉयफ्रेंड?

14 June 2024

Credit: Manushi Chillar

पूर्व मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमा चुकी हैं. पर काम से ज्यादा ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. 

रिलेशनशिप में मानुषी

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इटली में क्रूज पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया. इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन्हीं में से एक फोटो में मानुषी छिल्लर को वीर पहाड़िया संग चिल करते हुए स्पॉट किया गया. वीर, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं.

इसके अलावा वीर, सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं. पर फैन्स मानुषी संग वीर को देखकर कयास लगाने लगे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं.

हालांकि, न तो मानुषी की ओर से और न ही वीर की ओर से इस बात पर पुष्टि हुई है या फिर कोई बयान आया है. दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है.

बता दें कि कुछ समय पहले वीर पहाड़िया का नाम हरनाज संधू संग भी जुड़ा था. कुछ लोग मानुषी और वीर की फोटो पर कॉमेंट कर एक्ट्रेस को 'भाभी' बता रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- हां, ये दोनों डेट कर रहे हैं. मानुषी को देखकर लग रहा है कि ये भी ग्रुप का हिस्सा इसलिए हैं, क्योंकि वीर को डेट कर रही हैं.