सारा के Ex पर फिदा एक्ट्रेस, गुपचुप कर रही रोमांस, करोड़पति घराने में रचाएगी शादी?

16 June 2024

Credit: Instagram

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में मानुषी छिल्लर और वीर पहाड़िया के रोमांस के चर्चे हैं.

सारा के Ex को डेट कर रहीं मानुषी 

मानुषी-वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी के लिए इटली पहुंचे हुए थे. क्रूज पार्टी से दोनों का एक अनसीन वीडियो सामने आया है. 

वीडियो में जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर, शिखर पहाड़िया, मानुषी छिल्लर, वीर पहाड़िया और ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वीर पहाड़िया संग मानुषी का खास बॉन्ड भी साफ दिख रहा है. दोनों क्रूज पर काफी फन मूड में दिखाई दे रहे हैं.

ऐसी चर्चा है कि सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद वीर, मानुषी को डेट कर रहे हैं.

हालांकि, मानुषी और वीर की ओर से रिलेशनशिप पर कोई बयान सामने नहीं आया है. दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है.

वहीं मानुषी की बात करें, वीर से पहले उनका नाम बिजनेसमैन और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ संग संग जुड़ा था. पर कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है.