कब करोगी शादी? मानुषी से फैन ने पूछा, बोलीं- नानी आप यहां भी... 

26 Dec 2024

Credit: Instagram

साल 2024 खत्म होने को आया है और हर कोई नए साल में जाने से पहले एक नई शुरुआत करने का सोचता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी कुछ ऐसा ही किया.

मानुषी छिल्लर का मजेदार जवाब

मानुषी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब का एक सेशन रखा जहां उनके फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए जिसका उन्होंने बड़ी खूबसूरती से जवाब भी दिया.

मानुषी ने अपने फैंस को बीते साल किए काम और लाइफ में हुए एडवेंचर्स के बारे में भी बताया. इस साल उन्होंने क्या सीखा और वो आगे क्या करने वाली हैं इसकी डीटेल भी उन्होंने फैंस से शेयर की.

लेकिन इन सभी सवालों में एक सवाल ऐसा आया जिसे देखकर खुद मानुषी भी शर्मा गईं और एक मजेदार जवाब देने से भी नहीं चूकीं. एक यूजर ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया.

यूजर ने लिखा कि आप कब शादी कर रही हैं, तो इसके जवाब में मानुषी ने भी लिखा कि नानी आप इंस्टाग्राम पर? एक्ट्रेस का ये जवाब लोगों का दिल जीत रहा है.

मानुषी ने इसके बाद अपनी सक्सेस का राज भी अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर करके बताया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो आज जहां भी हैं उसमें उनके माता-पिता का भी सपोर्ट रहा है.

मानुषी ने जाते-जाते एक आखिरी सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि आने वाले साल में उनकी एक फिल्म रिलीज होगी और एक के लिए वो बहुत जल्द शूटिंग करेंगी.

मानुषी अभी फिल्मों में अपना करियर बनाने पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने अभी तक 3 फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी खास नहीं चल पाई थी. बीते साल भी उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी जो नहीं चल पाई थी.

बात करें मानुषी की आने वाली फिल्म की, तो वो 'स्त्री' फेम एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मालिक' में नजर आने वाली हैं जो माना जा रहा है कि अगले साल रिलीज होगी.