बधाई हो! नानी बनने वाली हैं नीना गुप्ता, बोलीं- मेरे बच्चों के बच्चे होने वाले हैं

18 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नीना गुप्ता इस वक्त दुनिया की सबसे खुश मांओं में से एक हैं. उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने फैंस को खुशखबरी दे दी है.

मां बनने वाली हैं मसाबा

मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वो जल्द पेरेंट्स बनने बाले हैं. कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.

सोशल मीडिया पर कपल ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें मसाबा, सत्यदीप के कंधे पर सिर रखे बैठी हैं. उनके पीछे दीवार पर दो पैर बने हुए हैं.

इसके साथ ही कपल ने एक प्रेग्नेंट वुमन इमोजी भी शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दूसरी खबरों में बात ये है कि दो छोटे कदम हमारी जिंदगी में आने वाले हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'प्लीज हमें प्यार, दुआएं और केले के चिप्स (प्लेन, नमक वाली) भेजें.' मसाबा और सत्यदीप को फैंस संग सेलेब्स से बधाइयां मिल रही हैं.

नीना गुप्ता ने इस खुशखबरी पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. नीना ने बेटी और दामाद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है.  इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.'

शिल्पा शेट्टी, परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, गौहर खान, पंखुड़ी अवस्थी, समीरा रेड्डी और सुनिधि चौहान समेत ढेरों स्टार्स ने मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा को बधाई दी है.

कपल ने 27 जनवरी 2023 को मुंबई में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. सत्यदीप और मसाबा को नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' में काम करते हुए एक दूसरे से प्यार हुआ था.