VS 58ITG 1736759836105

3 महीने बाद मसाबा ने रिवील किया बेटी का नाम, खास है मतलब, नन्ही परी की दिखाई झलक

AT SVG latest 1

13 JAN

Credit: Instagram

MASABA 6ITG 1736759740757

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को दूसरी शादी के 1 साल बाद मां बनने का सुख मिला. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था.

मसाबा ने बताया बेटी का नाम

MASABA 5ITG 1736759739220

पेरेंट क्लब में शामिल होकर मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों अपनी लाडली संग पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.  

MASABA 8ITG 1736759743772

बेटी के जन्म के 3 महीने बाद मसाबा ने अब अपनी लाडली का नाम खास अंदाज में रिवील किया है. उन्होंने पोस्ट में बताया है कि उनकी बेटी का नाम Matara (मतारा) है. 

MASABA 1ITG 1736759749633

फोटो में मसाबा गोल्ड का कड़ा पहने नजर आ रही हैं, जिसपर उनकी नन्ही राजकुमारी का नाम Matara लिखा है. मसाबा कड़े के साथ उसपर लिखे बेटी के नाम को भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

MASABA 1ITG 1736759749633

नाम रिवील करने के साथ मसाबा ने अपनी नन्ही लाडली की झलक भी फैंस को दिखाई है. हालांकि, तस्वीर में सिर्फ उनकी लाडली का नन्हा हाथ दिखाई दे रहा है. उन्होंने अभी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

MASABA 2ITG 1736759750996

पोस्ट के साथ मसाबा ने कैप्शन में लिखा है- मेरी मतारा के साथ 3 महीने हो गए हैं. मसाबा ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया.

MASABA 4ITG 1736759737669

उन्होंने पोस्ट में लिखा- ये नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा को दर्शाता है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान को सेलिब्रेट करता है. साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है. 

MASABA 11ITG 1736759748240

मसाबा की पोस्ट पर फैंस उनकी लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी प्रिंसेस के नाम को खूबसूरत बता रहे हैं. आपको कैसा लगा मसाबा की बेटी का नाम?