3 महीने बाद मसाबा ने रिवील किया बेटी का नाम, खास है मतलब, नन्ही परी की दिखाई झलक

13 JAN

Credit: Instagram

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को दूसरी शादी के 1 साल बाद मां बनने का सुख मिला. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था.

मसाबा ने बताया बेटी का नाम

पेरेंट क्लब में शामिल होकर मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों अपनी लाडली संग पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं.  

बेटी के जन्म के 3 महीने बाद मसाबा ने अब अपनी लाडली का नाम खास अंदाज में रिवील किया है. उन्होंने पोस्ट में बताया है कि उनकी बेटी का नाम Matara (मतारा) है. 

फोटो में मसाबा गोल्ड का कड़ा पहने नजर आ रही हैं, जिसपर उनकी नन्ही राजकुमारी का नाम Matara लिखा है. मसाबा कड़े के साथ उसपर लिखे बेटी के नाम को भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

नाम रिवील करने के साथ मसाबा ने अपनी नन्ही लाडली की झलक भी फैंस को दिखाई है. हालांकि, तस्वीर में सिर्फ उनकी लाडली का नन्हा हाथ दिखाई दे रहा है. उन्होंने अभी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

पोस्ट के साथ मसाबा ने कैप्शन में लिखा है- मेरी मतारा के साथ 3 महीने हो गए हैं. मसाबा ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया.

उन्होंने पोस्ट में लिखा- ये नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा को दर्शाता है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान को सेलिब्रेट करता है. साथ ही हमारी आंखों का तारा भी है. 

मसाबा की पोस्ट पर फैंस उनकी लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी प्रिंसेस के नाम को खूबसूरत बता रहे हैं. आपको कैसा लगा मसाबा की बेटी का नाम?